रामचरितमानस की बात करें तो राम शब्द 1443 बार और सीता शब्द 147 बार आता है. श्लोकों की संख्या 27, चौपाई की संख्या 4608, दोहों की संख्या 1074, सोरठों की संख्या 207 तथा श्लोकों की संख्या 86 है. माना जाता है कि रामचरितमानस की चौपाई के जप से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.