Mantra: ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।
इस मन्त्र के माध्यम से श्री हनुमान जी को उनकी शक्तियों के बारे में स्मरण कराया जाता है।
शत्रु से अधिक भय हो, जान-माल का डर हो, तो यह प्रयोग उचित रहेगा।
इस दिव्य मंत्र के जाप से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
आप जिन विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, वे दूर होती हैं।
शत्रुओं का प्रभाव आप पर कम होता है।
समस्त मनवांछित सिद्धियां प्राप्त होती हैं।ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।
Total Counts : 0