हनुमान मंत्र

Mantra: ॐ हं हनुमते नमः

Meaning:
ॐ हं हनुमते नमः मंत्र का अर्थ है कि श्री हनुमान जी हम आपको बार-बार नमन करते हैं। इस मंत्र के माध्यम से भक्त अपनी पूरी निष्ठा और सच्ची लगन के साथ भगवान श्री हनुमान जी को नमस्कार करते हैं।
Importance:
भगवान श्री हनुमान जी बड़े ही शक्तिशाली हैं। संकट के समय इन्हें याद करने से संकट से मुक्ति मिलती है। इस मंत्र को संकटमोचन मंत्र कहा जाता है।

कई बार ऐसा होता है कि हमे सोते समय नींद नहीं आती और डर लगने लगता। ऐसी स्थिति में ॐ हं हनुमते नमः का जाप करना चाहिए।

मंत्र का  जाप करने से  डर, रोग, शत्रु अहंकार, क्रोध और कष्टों से मुक्ति मिलती है। और शारीर भी कष्टों से मुक्त हो जाता है।

किसी भी नए काम की शुरुआत से करने से पहले यदि इस मंत्र का जाप किया जाए तो वह काम तरक्की के साथ, अच्छी प्रकार से चलता है।

इस मंत्र का निरंतर जाप करने से षड्यंत्रकारी निरस्त होते है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
Mantra:-

ॐ हं हनुमते नमः


Total Counts : 0

+ Count (0)