Mantra: या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता। या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥ या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता। सा माम् पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥1॥
देवी सरस्वती को नमन जो चमेली की तरह पूर्ण सफ़ेद हैं, जो चन्द्रमा की तरह शीतल हैं, जिनमें बर्फ जैसी चमक है, जो मोतियों की माला की तरह कांतिवान हैं, जिनका वस्त्र सफ़ेद है, जिनके हाथ वीणा और वररूप वस्तुओं से सुसज्जित हैं, जिनकी स्तुति स्वयं ब्रह्मा, विष्णु, शिव और अन्य देव करते हैं । हे देवी सरस्वती! हमारी रक्षा करें और हमारे अज्ञान का निवारण करें।
सरस्वती मंत्र विद्यार्थियों और उन लोगों के लिए एक सार है जो कला सीख रहे हैं। इस मंत्रोच्चार के अन्य फायदे: अज्ञान समाप्त करना एकाग्रचित होने में फायदा सीखने की क्षमता में विकास
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता। या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥ या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता। सा माम् पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥1॥
Total Counts : 0